Berhampore blast – मुर्शिदाबाद के बहरमपुर में विस्फोट हुआ है जिसमे दो लोग घायल हो गए हैं। घटना बुधवार सुबह बहरमपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नियालिशपारा हॉल्ट स्टेशन के पास बागमारा इलाके में घटी।
Berhampore blast
इस घटना में 7 वर्षीय सोनारुल शेख और 60 वर्षीय मोनोवारा बीबी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया कि सोनारुल खेलते समय एक बैग को देखा और उसे लेकर घर आ गया। सोनारुल थैला हाथ में लेकर रसोईघर में गया
सोनारुल बैग खोलने लगा, तभी जोरदार आवाज के साथ विस्फोट हो गया, जिससे सोनारुल के पैर जल गए। मोनोवारा बीबी गंभीर रूप से घायल हो गईं। बहरामपुर पुलिस जांच कर रही है।