उत्तर प्रदेश के भदोही विधानसभा क्षेत्र से विधायक विजय मिश्रा ने हत्या की आशंका जताई है। विधायक विजय मिश्रा का कहना है कि पुलिस उनकी किसी भी वक्त हत्या कर सकती है। विधायक ने कहा कि आगामी चुनाव में उनके क्षेत्र में कोई बाहरी कैंडिडेट लड़े, इसलिए उनकी हत्या कराई जा सकती है।
एक वायरल वीडियो में विधायक विजय मिश्रा ने कहा है कि पुलिस उनकी कभी भी हत्या कर सकती है। विजय मिश्रा ने इस वीडियो में ये भी आरोप लगाया है कि ब्राह्मण होने की वजह से उन्हें परेशान किया जा रहा है और उनकी हत्या की जा सकती है।
‘मैं ब्राह्मण हूं, यही मेरा दोष’
विजय मिश्रा कथित वीडियो में ये भी कहते दिख रहे हैं कि उनके साथ ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि वे ब्राह्मण होकर 4 बार से विधायक हैं। वीडियो में वो सियासी बैकग्राउंड भी बता रहे हैं कि आगामी चुनाव में उनके क्षेत्र में कोई बाहरी कैंडिडेट लड़े, इसलिए उनकी हत्या कराई जा सकती है। बात दें कि विजय मिश्रा के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।
