भारतीय संस्कृति संवर्द्धन समिति ने किया संस्कार शिविर का आयोजन

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। भारतीय संस्कृति संवर्द्धन समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय संस्कार शिविर का आयोजन किया गया।

भारतीय संस्कृति संवर्द्धन समिति संस्कार शिविर

संस्था के अध्यक्ष आचार्य राकेश कुमार पांडेय एवं प्रधान अतिथि विभाष मजूमदार ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्बोधन किया।

आचार्य राकेश कुमार ने बच्चों को जीवन में अनुशासित रहते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने देश और समाज की सेवा करना का सलाह दी।

संस्था के मंत्री शैलेश बागड़ी ने बच्चों को अपने अभिभावकों का सम्मान और अपनी संस्कृति से जुडे़ रहने के विषय में जानकारी दी।

शैलेश बागड़ी ने बताया कि आज के आधुनिक वातावरण में समाज के बच्चों में भारतीय संस्कृति और संस्कार को पिरोने के लिए 8 एवं 9 जून को यह शिविर आयोजित किया गया था जिसमें 40 बच्चों ने अंश ग्रहण किया।

उन्होंने बताया कि शिविर में देशभक्ति गीत, संस्कृत के श्लोक, योगासन, भारतीय नृत्य, चित्रांकन, सेल्फ डिफेंस, क्ले से मूर्ति बनाना, राखी बनाना तथा बच्चों के द्वारा स्वयं अल्पाहार बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

शिविर में अजय जालान, बसंत सेठिया, किशन किल्ला, श्याम भट्टड़ आदि विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।

संजय मंडल, महेश केडिया, आर्य नितिन, राजू लाठ, पूनम गोंड, प्रीति सेठिया, शिव कुमार सोनकर, हिमांशु सोनी, कौशिक घोष, गुरुदत्त शर्मा, जतिन सेवक, यश बिनानी,

सुरेश साव, रोहित शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। संयोजिका अपूर्वा पांडेय ने शिविर का सफल संचालन किया।

Share