Bhawanipore – बाघाजतिन में मकान के झुकने की घटना के बाद आए दिन किसी न किसी इलाके से झके मकान सामने आ रहें है।
Bhawanipore
नए मामले में केएमसी के वार्ड 70 में एक मकान के झुकने का पता चला है। एक्साइड मोड़ के पास आशुतोष मुखर्जी रोड़ स्थित एक मकान पास के मकान की और झुक गया है।
दोनों मकान के बीच मे बीम भी लगाई गई है जिससे मकान को गिरने से रोका जा सके। बताया गया कि नया मकान 3-4 साल पहले ही बना है। जबकि पास का मकान बहुत पुराना है।
उल्लेखनीय है कि बाघाजतिन, टेंगरा, विधाननगर, हावड़ा सहित एकाधिक जगहों पर कई ऐसे मकान देखे गए हैं। हालांकि फिरहाद हकीम ने मामले में कहा था कि सभी झुके मकान विपत्तजनक नही है।
