भवानीपुर के हरीश मुखर्जी रोड़ में हुए जोड़ा खून मामले में पुलिस ने व्यवसायी अशोक साह का फोन खोज लिया है। पुलिस ने कल रात धर्मतल्ला के पास एक मैनहाल के पास से ये फोन मिला है। पुलिस ने वहां के भी सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है कि वहां फोन किसने फेका है।
