Bhomiya ji Maharaj – भोमिया बाबा भक्त मण्डल, कोलकाता द्वारा अधिष्ठायक देव भोमिया जी महाराज का त्रयोदश प्रतिष्ठा महोत्सव बड़ाबाजार के कॉटन स्ट्रीट स्थित श्री जैन श्वेताम्बर पंचायती मन्दिर में धूमधाम से मनाया गया।
Bhomiya Ji Maharaj
18 फरवरी को आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7:30 बजे परमात्मा भगवन्त के स्नात्र महोत्सव के साथ हुई।
प्रातः 9:30 बजे अधिष्ठायक देव श्री भोमिया जी महाराज की अष्ट-प्रकारी पूजा की गई। संस्था के सदस्य एवं श्री महावीर जैन मण्डल हावड़ा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई।
शाम 6:15 बजे से “एक शाम-बाबा भोमिया के नाम” (संगीतमयी प्रस्तुति) श्री जैन श्वेताम्बर मित्र मण्डल, श्री वीर मण्डल, श्री महावीर जैन मण्डल (हावड़ा) भोमिया बाबा भक्त मण्डल एवं सुप्रसिद्ध गायक मोहित बोथरा द्वारा समधुर भजनों से की गयी।
मन्दिर जी की अलौकिक सजावट, परमात्मा एवं भोमिया बाबा की दिव्य आंगी सजायी गई। परमात्मा की आंगी श्री जैन सेवा संघ के सदस्यों एवं बाबा भोमिया की आंगी सजाने मे “आंगी मण्डल” का सहयोग प्राप्त हुआ।
रात्रि 10 बजे बाबा की भव्य आरती की गई। सुबह से लेकर देर रात तक भक्तों का मेला सा मन्दिरजी में लगा हुआ था।
प्रतिष्ठा महोत्सव को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष जिनेन्द्र गोलछा, सचिव अमित कोठारी कार्यकर्ता वीरू लुनिया, संजय गांधी, शैलेश कोठारी, सुरेश कोचर, शिखर (गप्पू) गोलछा, योगेश दूगड़,संदीप जैन, विपुल संघानी, सुशील छाजेड,मूल चंद कोचर, दीपक मेहता, प्रतिक गोलछा नरेंद्र कुमार पटावरी सक्रिय रहे। समीर नाहटा एवं ललित लुनिया ने भक्तों का स्वागत किया।
Bhomiya Ji Maharaj – जेठमल मनीष कुमार कोचर, लालचंद ज्ञानचंद विमल चन्द सेठिया, कंवरलाल मनोज कुमार झंवरी, सुशील, संजय, राजेश गोलछा, अंकित बोथरा सपरिवार प्रातः काल से कार्यक्रम के मंगल होने तक उपस्थिति दर्ज की और पूजा सेवा भक्ति का आनंद उठाया।
Bhomiya Ji Maharaj – कार्यक्रम का संचालन आशीष कोचर द्वारा किया गया। प्रीति सेठिया ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया मन्दिर जी के ट्रस्ट मण्डल से कमल सिंह रामपुरिया, सिद्धार्थ रायसुराणा, अंकित चुरोरिया, रूपचंद सावनसुखा, मुल्तान सुराणा, राजीव बैद,नरेंद्र पारसान द्वारा महोत्सव को सफल बनाने हेतु सकल संघ का आभार व्यक्त किया।