बिहार में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को तगड़ा झटका लगा है। AIMIM के चार विधायकों ने RJD का दामन थाम लिया है। बिहार में AIMIM के पांच विधायक चुनाव जीते थे।
AIMIM के टिकट से अमौर सीट से अख्तरुल ईमान, बायसी से सैयद रुकनुद्दीन अहमद, जोकीहाट से शाहनवाज आलम, कोचाधामन से मोहम्मद इजहार असफी, बहादुरगंज से मोहम्मद अंजार नईमी विधानसभा पहुंचे थे। इसमें चार RJD में शामिल होंगे। अमौर सीट से अख्तरुल ईमान अभी AIMIM के साथ हैं।चार विधायकों के AIMIM छोड़ने के बाद RJD बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।
