breaking news

Bihar Caste Census – बिहार में आज से जातिगत जनगणना

बिहार

Bihar Caste Census – बिहार में बहुप्रतीक्षित जाति आधारित गणना शनिवार की सुबह से आरंभ हो जाएगी। इसके तहत अगले 15 दिनों तक मकानों पर संख्या अंकित करने का काम होगा। इसके लिए वार्ड स्तर पर नजरी नक्शा तैयार किया गया है। संख्या अंकित करने के बाद वार्ड के आधार पर प्रगणक परिवारों की गिनती करेंगे। एक प्रगणक को डेढ़ सौ घरों की गिनती करनी है। एक वार्ड में दो प्रगणक लगाए गए हैं। वार्ड बड़ा होने पर प्रगणकों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी। जाति की गणना सही ढंग से हो, इसको लेकर कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। गणना कार्य में लगे सभी कर्मचारी एक-एक घर में जाकर एक-एक चीज की जानकारी लेंगे।

Share