जातीय जनगणना के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर कर अपनी बात रखेगा।
नीतीश कुमार ने कहा, ‘सोमवार सुबह 11 बजे मेरे साथ और 10 लोगों को दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिलना है।उन्होंने बताया कि कुछ लोग दिल्ली पहुंच चुके हैं और कुछ लोग आज पहुंचेंगे।
आगे उन्होंने कहा कि हमलोग शुरू से ही जातीय जनगणना को लेकर अपनी बात कह रहे हैं। बिहार ही नहीं पूरे देश में लोग इसके बारे में सोचते हैं। इसी दृष्टिकोण को लेकर कल हमलोग अपनी बात रखेंगे।’
