बिहार: पटना में जनशताब्दी से टकराई बोलेरो, 4 लोगों की मौत

बिहार
पटना। शनिवार सुबह  पटना के पुनपुन के पास जनशताब्दी एक्‍सप्रेस से बोलोरो के टकराने से चार लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को देखते हुए मृतकों की संख्‍या बढ़ने की आशंका है। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल (पीएमसीएच) भेजा गया है। 
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह एक बोलेरो रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्‍त पटरी पर ही फंस गई। इसी बीच पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्‍सप्रेस आ गई। ट्रेन के चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगया लेकिन दुर्घटना को टाल नहीं सका। इस टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। 
Share from here