Bihar में Nitish Kumar के लिए फिर से खुल सकते हैं बंद दरवाजे

बिहार

Bihar में सियासी उबाल के बीच माना जा रहा है कि Nitish Kumar के लिए भाजपा के बंद दरवाजे वापस खुल सकते हैं और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं।

Bihar

बिहार में नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए में जाने की पठकथा लिखी जा चुकी है, जिसकी औपचारिक घोषणा किसी भी समय हो सकती है।

बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की शनिवार को पटना में बैठक भी बुलाई गई है, जिसमें नीतीश कुमार को दोबारा से साथ लेने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार 28 को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर दोबारा बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे।

नीतीश कुमार सीएम होंगे जबकि बीजेपी कोटे से दो डिप्टीसीएम बनाए जाएंगे। इस स्थिति में चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेताओं का क्या होगा?

Share