Bihar Student in Bengal – बंगाल में बिहार के छात्रों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Bihar Student in Bengal
पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा – सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें खुद को IB अधिकारी बता रहे दो लोग सिलीगुड़ी में युवकों के साथ मारपीट और गाली-गलौज करते नजर आ रहे थे।
पुलिस ने आगे लिखा – उन दो लोगों की पहचान कर ली गई है। वे IB अधिकारी नहीं हैं। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें खुद को आईबी अधिकारी बता रहे दो लोग सिलीगुड़ी में बिहार के दो छात्रों के साथ मारपीट और गाली-गलौज करते नजर आ रहे थे।
वीडियो में दो लोग छात्रों के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे है। जिसमे कहते सुना जा रहा है, बिहार के हो तो बंगाल में परीक्षा देने क्यों आए हो। देखा गया कि उनसे उठक-बैठक भी लगवाई गई।