breaking news

Bihar Train Accident – सेना के जवानों और सामानों को लेकर जा रही स्पेशल ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतरे

बिहार

Bihar Train Accident – बिहार के बगहा में एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। सेना का सामान लेकर जा रही ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस स्पेशल ट्रेन की दो बोगी पटरी से उतर गई।

Bihar Train Accident

इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि राजस्थान से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी 1907 बटालियन विशेष ट्रेन से जा रही थी।

सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। गनीमत यह रही कि ट्रेन की वो बोगियां पटरी से उतरीं, जिन पर सेना की गाड़ियां लदी थीं।

जिन बोगियों में सेना के जवान बैठे थे, वो बोगियां ट्रैक पर सुरक्षित थीं।सेना के जवानों ने पूरी तरह से सेना स्पेशल ट्रेन को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है।

सूचना के बाद आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस बल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

Share from here