Bikaner Accident sri dungargarh

Bikaner Accident – बीकानेर के डूंगरगढ़ में सड़क हादसा, 4 की मौत

राजस्थान

Bikaner Accident – सोमवार देर रात बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के पास जयपुर रोड पर दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Bikaner Accident

हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सिखवाल उपवन के पास रात लगभग रात्रि 12 बजे हुआ।

सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस और सामाजिक संगठनों के सदस्य मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।

घायलों को कार से बाहर निकालकर बीकानेर स्थित पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भेजा गया। मौके पर ही चार लोगों की मृत्यु हो चुकी थी तथा पांचवें व्यक्ति की देर रात्रि बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में मृत्यु हो गई।

श्रीडूंगरगढ़ सीओ निकेत पारीक के अनुसार, दोनों कारों में कुल नौ लोग सवार थे। एक कार में बिग्गा निवासी करण जाखड़, दिनेश जाखड़, मनोज जाखड़ और श्रीडूंगरगढ़ निवासी मदन सारण सवार थे।

जबकि दूसरी कार में नापासर निवासी संतोष कुमार, सुरेन्द्र कुमार नाई, लालचंद, मल्लूराम उर्फ आशीष भार्गव और जितेन्द्र बैठे थे।

नापासर से आए लोग खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे, तभी यह भीषण टक्कर हो गई। हादसे में करण जाखड़, दिनेश जाखड़, मदन सारण और सुरेन्द्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

Share from here