Bikaner Cyber Fraud – बीकानेर में साईबर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय संगठित गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्य को गिरफ्तार किया है।
Bikaner Cyber Fraud
जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेंद्र पचार के नेतृत्व में नागणेची मंदिर के पास छह लोगों को पकड़ा है।
पकड़े गए युवक वल्लभ गार्डन निवासी समर्थ सोनी, धर्म नारायण सिंह, रोहित सिंह, शिव नारायण सिंह, राजीव नगर निवासी विकास बिश्नोई और एम कॉलोनी निवासी गुरदेव विश्नोई है।
अभियुक्तों के कब्जे से आठ बैंक पासबुक 16 चेक बुक 23 एटीएम डेबिट कार्ड तीन अलग-अलग फॉर्म के तीन सील मोहरे, जब्त की गई है। इन्होंने अलग अलग राज्यों के बैंकों से 51 करोड़ 81 लाख रुपए की ठगी की हैं।
फिलहाल पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है। ये लोग गरीब व भोले भाले लोगों को पैसों का लालच देकर अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवाकर व उनके खाते की खाता किट (पासबुक, चैक व एटीएम) आदि सामग्री को साईबर फ्रॉड करने वालों को अधिक राशि में बेच देते है।
जिनको खाते उपलब्ध करवाते है वो साईबर फ्रॉड से प्राप्त होने वाली राशि को जमा करवाकर एटीएम व चैक से विड्रॉल करवा लेते।
Bikaner Cyber Fraud – इनपर धारा 111(2) (बी), 111(3), 11(6), 318(2), 318(4), 318(2), 303(2), 61(2) (ए) बीएनएस 2023 व 66 (सी), 66 (डी) सूचना प्रद्यौगिकी अधिनियम 2000 संशोधन 2008 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की गई है।
