सनलाइट, कोलकाता। बीकानेर से सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस अपनी यात्रा पूरी करते हुए आज शाम 5 बजे सियालदह स्टेशन पहुंची। हालांकि इस ट्रेन ने पहली यात्रा में ही तय समय से 4 घण्टे अधिक का समय लिया फिर भी इस ट्रेन से आने वाले यात्रियों में खुशी और उत्साह दिखाई दिया।
बीकानेर से आये एक यात्री ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि यात्रा बेहद आराम दायक रही। एक अन्य यात्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यात्रा में कम समय लगना और सुविधाओं को देखते हुए दुरंतो का भाड़ा वहन किया जा सकता है।
चुरू से आये एक यात्री ने सफाई पर संतोष जताते हुए कहा की अभी तो शुरुआत है, भविष्य में भी ऐसी स्थिति बनी रहे तो अच्छा होगा। कुछ यात्रियों ने बताया कि इसका भाड़ा बहुत है उन्होंने सिर्फ नई ट्रेन का आनंद लेने इसमें यात्रा की है।
उल्लेखनीय है कि बीकानेर से चलने वाली यह ट्रेन पहले दिल्ली-सियालदह के बीच चलती थी जिसका बीकानेर तक विस्तार किया गया है। यह सप्ताह में चार फेरे चलेगी। साढ़े चौबीस घंटे में बीकानेर से सियालदह तक का सफर तय करने वाली यह एकमात्र ट्रेन है। इसके शुरू होने से बीकानेर तक चलने वाली अन्य तीन ट्रेनों पर दबाव कम होगा और यात्रियों को भी सहजता से टिकट मिलेगी।
इस ट्रेन को भारी उद्योग मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस दौरान सियालदह स्टेशन पर पूर्व रेलवे के परामर्श दात्री समिति के पूर्व सदस्य मुकेश व्यास भी उपस्थित थे। उन्होंने पहली बार इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की प्रतिक्रिया भी जानी। विशेष कर बीकानेर, चुरू क्षेत्र के लोग ज्यादा खुश नजर आए।