Bishnupur से भाजपा प्रत्याशी सौमित्र खान की कार रोकने और भाजपा कार्यकर्ताओं से मारपीट का आरोप लगा है। शिकायत है कि बांकुड़ा के पत्रसायर में मारपीट की घटना हुई।
Bishnupur
सौमित्र खान और सोनामुखी के बीजेपी विधायक दिवाकर घरामी कल बेलुत ग्राम पंचायत क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने गए थे। आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनकी कार रोक ली।
कथित तौर पर तृणमूल के अंचल सभापति के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई की गई। वहां खड़े होकर बीजेपी प्रत्याशी सौमित्र खान ने पुलिस को चेतावनी दी।
घटना पर Bishnupur से टीएमसी प्रत्याशी सुजाता मंडल ने कहा कि यह साजिश रच रहे हैं, लोगों को उकसा रहे है, अपनी ही पार्टी के लोगों की पिटाई का फुटेज लेने की कोशिश कर रहा है।