BJP BENGAL – लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल बीजेपी ने पार्टी में प्रभारियों को नियुक्त किया है। प्रदेश भाजपा की ओर से नई संगठनात्मक जिम्मेदारियों की सूची जारी की गई।
विधायक हिरण चटर्जी को भाजपा के युवा मोर्चा का प्रभारी बनाया गया है।
महिला मोर्चा का प्रभार परमिता दत्त को दिया गया है तो किसान मोर्चा का प्रभार श्यामचन्द घोष, एससी मोर्चा का
प्रभार रथिन बोस, एसटी मोर्चा खुदीराम टुडू, ओबीसी मोर्चा मनोज पांडेय और माइनॉरिटी मोर्चा का प्रभार माफजा खातून को दिया गया है।
