breaking news

दिलीप घोष के सीबीआई की सेटिंग वाले बयान से केंद्रीय नेतृत्व नाराज

बंगाल

बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष की बयानबाजी से राष्ट्री अध्यक्ष जे पी नड्डा नाराज बताये जा रहें है। भाजपा सूत्रों के अनुसार दिलीप घोष के भाषण के वीडियो के अलावा उनके भाषण का हिंदी और अंग्रेजी अनुवाद भी मांगा गया है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उस बयान के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से रिपोर्ट तलब की है। बता दें कि दिलीप घोष ने रविवार को कहा था कि सीबीआई और तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं में सेटिंग हो गई थी। जब इसकी जानकारी केंद्रीय नेतृत्व को हुई, तो राज्य में ईडी को भेजा गया है।

Share from here