breaking news

BJP MPs urges centre to declare 4 Bengal districts as disturbed areas – बीजेपी सांसद ने की मुर्शिदाबाद के चार जिलों में AFSPA लगाने की मांग

बंगाल

BJP MPs urges centre to declare 4 Bengal districts as disturbed areas – पुरुलिया से भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल के कुछ सीमावर्ती जिलों को AFSPA के तहत अशांत क्षेत्र घोषित करने का आग्रह किया है।

BJP MPs urges centre to declare 4 Bengal districts as disturbed areas

उन्होंने AFSPA लगाने की मांग की है। हिंदू समुदाय पर बार-बार हमले होने का आरोप लगाते हुए महतो ने लिखे पत्र में आरोप लगाया कि मुर्शिदाबाद, मालदा, नदिया और दक्षिण 24 परगना जैसे जिलों में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं हुई हैं लेकिन राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने तुष्टिकरण की राजनीति के कारण आंखें मूंद ली हैं।

उन्होंने दावा किया कि हाल ही में मुर्शिदाबाद जिले में 86 से अधिक हिंदुओं के मकानों और दुकानों को लूटा गया या नष्ट कर दिया गया और हरगोबिंदो दास नामक व्यक्ति और उसके बेटे समेत कुछ लोगों की हत्या कर दी गई।

उन्होंने गृह मंत्री शाह को लिखे अपने पत्र में कहा- “मैं आपसे बहुत सम्मानपूर्वक आग्रह करता हूं कि पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिलों में अफस्पा लागू करें।”

Share from here