breaking news

ब्लड बैंक के ब्लड और प्लाज्मा पाउच को बेचने का आरोप, एक गिरफ्तार

कोलकाता

घर के फ्रिज में सरकारी ब्लड बैंक के खून और प्लाज्मा के पाउच मिलने का मामला सामने आया है। मानिकतल्ला पुलिस ने एक ब्लड बैंक से कथित तौर पर प्लाज्मा और ब्लड लेने और उसे ज्यादा पैसे में बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पातीपुकुर में भाड़े के घर मे रहता था।

Share from here