Body Found Burrabazar – बड़ाबाजार के एक लॉज से व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना आज सुबह की है।
Body Found Burrabazar
बताया जा रहा है कि मृत व्यक्ति का नाम पवन कुमार दास है। बताया जा रहा है कि वह बीते कल रहने आया था। वहां और भी लोग रह रहे थे।
आज सुबह उसे रक्ताक्त अवस्था मे देखा गया। अस्पताल जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
लॉज में लगे सीसीटीवी फुटेज, रजिस्टर की जांच सहित पुलिस वहां के रिसेप्शनिस्ट से भी पूछताछ कर रही है। आज हत्या है या कुछ और इसकी पुलिस जांच कर रही है।