देश में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने दूसरी कोरोना वैक्सीन और बूस्टर डोज के बीच के गैप को 9 महीने से घटाकर छह महीने कर दिया है।
इससे पहले कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज 9 महीने के बाद दी जाती थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि वैश्वक स्तर पर मिले साक्ष्यों के मुताबिक नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन की स्टैंडिंग टेक्निकल सब कमिटी (STSC) ने अपनी संस्तुति में पूर्व की सलाह को संशोधित किया है।
