breaking news

बऊबाजार मेट्रो – ढाई साल बाद फिर आई मकानों में दरार, लोगों ने छोड़ा घर

कोलकाता

करीब ढाई साल बाद बउबाजार में पुरानी दहशत लौट आई। मेट्रो के काम के दौरान फिर से मकानों में दरार आ गई। आरोप है कि बऊबाजार में शाम से ही कई घरों में दरारें आ गई है। स्थानीय निवासी घर छोड़कर जाने लगे हैं। यह घटना ढाई साल पहले की यादें ताजा करती है, जब कई लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा था। 

स्थानीय लोगों के मुताबिक मेट्रो के काम के दौरान कम से कम 10 मकानों में दरारें आ गई है साथ ही सड़क पर भी दरार देखने को मिली है। नतीजतन, कई स्थानीय लोगों ने दहशत में अपने घरों को छोड़ना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों ने मेट्रो अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं और कहा कि 20219 में जिन मकानों में दरारें आई थी उनकी भी मरम्मत नही कराई गई।

Share from here