बीएसएफ ने 72 लाख के सोने के साथ एक को पकड़ा है। दक्षिण बंगाल सीमांत की सीमाचौकी-बिठारी के जवानों ने 72.6 लाख मूल्य के 10 सोने के बिस्कुट के साथ एक तस्कर को पकड़ा। तस्कर इन सोने के बिस्कुटों को अपने सब्जियों के खेत में छुपा कर बांग्लादेश से भारत में लाने की फिराक में था।
