Budget 2024

Budget 2024 – आज निर्मला सीतारमण पेश करेंगी मोदी 3.0 का पहला आम बजट

देश

Budget 2024 – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 23 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगी।

Budget 2024

इस बजट में करदाताओं को वित्त मंत्री से किसी बड़े राहत के एलान की उम्मीद है। बजट को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि आम बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट होगा।

पीएम ने कल कहा था कि यह बजट पांच साल के लिए हमारी दिशा कय करने के साथ ही 2047 तक विकसित भारत की आधारशिला रखेगा।

मिडिल क्‍लास को उम्मीद है कि Budget 2024 में टैक्‍स की रेट कम होंगी और बेसिक छूट सीमा में बढ़ोतरी होगी। वर्तमान में, ओल्‍ड टैक्‍स व्यवस्था के तहत बेसिक छूट सीमा 2.5 लाख रुपये और नई व्यवस्था के तहत 3 लाख रुपये है। ऐसी उम्मीद है कि नई व्यवस्था के तहत सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है।

संभावना जताई जा रही है कि सरकार F&O व्यापार को सट्टा व्यापार के रूप में फिर से परिभाषित कर सकती है। यह परिवर्तन अन्य इनकम के खिलाफ एफ एंड ओ घाटे की भरपाई करने की क्षमता को सीमित करेगा।

लोगों को रेलवे में वेटिंग लिस्ट से मुक्ति, सेफ्टी, सफाई, बुजुर्गों को टिकट में डिस्काउंट जैसी उम्मीदें हैं। रेलवे में वेटिंग टिकट बड़ा मसला है।

लगभग हर यात्री को इससे परेशान होना पड़ता है। लोगों को कई बार कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है, ऐसे में यात्रियों का कहना है कि आखिर देश में ऐसा दिन कब आएगा, जब हम किसी भी वक्त कंफर्म टिकट पा सकेंगे। ।

Share from here