बड़ाबाजार में मकान का हिस्सा गिरने से हुआ हादसा

कोलकाता

सनलाइट। बड़ाबाजार में 156 नंबर रविंद्र सरणी मे मकान का एक हिस्सा धराशाई होने से एक बड़ा हादसा हो गया। दुर्घटना में काफी जान-माल का नुकसान होने की आशंका है।

 

मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन तथा दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और राहत तथा बचाव जारी है।। घायलों को नजदीकी विशुद्धानंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा।

Share from here