Burrabazar Firearms Recover – बड़ाबाजार से हथियार के साथ 3 गिरफ्तार

कोलकाता

Burrabazar Firearms Recover – सनलाइट, कोलकाता। बड़ाबाजार के महात्मा गांधी रोड़ से आग्नेयास्त्र के साथ 3 लोगों को कोलकाता पुलिस एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।

Burrabazar Firearms Recover

ये गिरफ्तारी कलाकार स्ट्रीट और एमजी रोड़ क्रासिंग के पास गुरुद्वारा के सामने से हुई है। इनके पास से एक 9 एमएम और एक 7 एमएम पिस्टल बरामद हुई है।

इसके अलावा इनके पास से 17 राउंड गोली और 2 एक्स्ट्रा मैगजीन बरामद हुई है। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार लोगों की पहचान मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार, संतोष साहनी के तौर पर हुई है।

यूपी के नंबर वाली गाड़ी की जांच करने के बाद उसके बोनट के एयर फिल्टर से ये बरामदगी हुई है। आगे की जांच जारी है।

Share from here