बड़ाबाजार से राजस्थान के लिए रवाना हुई बसें

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। आज बड़ाबाजार से राजस्थान के लिए 5 बसें 153 यात्रियों को लेकर रवाना हो गई है। 

लॉकडाउन के कारण राजस्थान के काफी लोग कोलकाता में फंसे हुए थे और इन सब के लिये कोलकाता से मनोज ओझा ने बीकानेर फाउंडेशन के सचिव कमल कल्ला से संपर्क किया और कमल कल्ला ने राजस्थान के ऊर्जा मंत्री बुलाकी दास कल्ला से वार्तालाप कर के इस पूरे कार्य की रूपरेखा बनाई।

इस कार्य को सफल करने में स्वपन बर्मन के अलावा विश्वनाथ व्यास, स्वयं प्रकाश पुरोहित, जेठमल रंगा, अशोक व्यास, नारायण दास व्यास, जगदीश हर्ष, सुनील व्यास, विजय व्यास नरेश किराडू आदि का भी योगदान रहा।

Share from here