One Nation One Election vote

Bye Election -पश्चिम बंगाल की 4 सीटों सहित सहित देश की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 10 को, थमा प्रचार

बंगाल देश

Bye Election – लोकसभा चुनाव के बाद देश में अब अलग-अलग राज्यों की तेरह विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव होना है।

Bye Election

इसमें बंगाल की 4, बिहार की एक, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3 सीटें शामिल है।

बंगाल के चार केंद्रों – नादिया के राणाघाट दक्षिण, उत्तर 24 परगना के बागदा, कोलकाता के मानिकतला और उत्तरी दिनाजपुर के रायगंज में उपचुनाव होंगे।

मानिकतला में विधायक साधन पांडे के निधन के कारण उपचुनाव हो रहा है। भाजपा विधायक कृष्णा कल्याणी, मुकुटमणि अधिकारी और बिस्वजीत दास इस्तीफा देकर तृणमूल में शामिल हो गए थे।

लोकसभा चुनाव में तृणमूल से चुनाव लड़े और हार गए। उन तीनों के इस्तीफे के कारण रानाघाट दक्षिण, बागदा और रायगंज में उपचुनाव हो रहे हैं।

Share from here