लोकसभा चुनाव से पहले NDA और INDIA का लिटमस टेस्ट आज हो रही देश के 6 राज्यों की सात विधानसभा उपचुनाव (Bypolls 2023) में हो जाएगा। उत्तर प्रदेश की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर, झारखंड की डुमरी, केरल की कुथुपल्ली, पश्चिमी बंगाल की धुपगुड़ी और त्रिपुरा की धानपुर और बाक्सनगर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है, जिसके नतीजों का असर 2024 के चुनाव में पड़ेगा।
Bypolls 2023 – घोसी विधानसभा सीट पर एनडीए बनाम इंडिया का मुकाबला
उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी से दारा सिंह चौहान मैदान में हैं तो उनके सामने सपा से सुधाकर सिंह चुनौती दे रहें हैं। इस सीट पर एनडीए बनाम इंडिया का मुकाबला है तो वहीँ बागेश्वर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है।
Bypolls 2023 – कहीं NDA बनाम INDIA तो कहीं आपस में ही लड़ रहा INDIA गठबंधन
उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर बीजेपी से पार्वती देवी उतरी हैं तो कांग्रेस से बसंत कुमार मैदान में हैं। सपा से भागवती प्रसाद किस्मत आजमा रहे हैं। झारखंड की डुमरी विधानसभा उपचुनाव का मुकाबला बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्षी गठबंधन INDIA के बीच माना जा रहा है।
एनडीए की तरफ से आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी चुनावी मैदान में हैं तो INDIA की ओर से जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी उतरी हैं। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से अब्दुल मोबीन रिजवी चुनाव लड़ रहे हैं। डुमरी सीट पर जेएमएम का कब्जा रहा है, जहां से पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो विधायक थे। जगरनाथ के निधन के बाद डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
Bypolls 2023 – केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर उपचुनाव
केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर कांग्रेस नेतृत्व वाले यूडीएफ गठबंधन से पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन मैदान में हैं तो लेफ्ट दलों के अगुआई वाले एलडीएफ गठबंधन से जैक सी थॉमस किस्मत आजमा रहे हैं। बीजेपी ने कोट्टायम के जिला अध्यक्ष जी लिजिनलाल ने भी ताल ठोक रखी है।
Bypolls 2023 – त्रिपुरा की बॉक्सनगर और धनपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव
त्रिपुरा की बॉक्सनगर और धनपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। बॉक्सनगर सीट पर सीपीआई से मिजान हुसैन और बीजेपी से तफज्जुल हुसैन मैदान में हैं। कांग्रेस और टिपरा मोथा पार्टी टीएमपी ने वामदल को समर्थन का ऐलान कर रखा है, जिसके चलते मिजान हुसैन बीजेपी के लिए चुनौती बन गए हैं। इसी तरह से धनपुर विधानसभा सीट पर सीपीआई से कौशिक चंदा तो बीजेपी से बिंदु देबनाथ आमने-सामने मैदान हैं।
पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव
पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी विधानसभा सीट पर बीजेपी से तापसी रॉय मैदान में हैं। टीएमसी से राजवंशी समुदाय से आने वाले प्रोफेसर निर्मल चंद्र रॉय को उतार रखा है तो सीपीआई से कांग्रेस समर्थित ईश्वर चंद्र रॉय किस्मत आजमा रहे हैं।