CA Exams Postponed – ICAI ने देश में मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मई 2025 में होने वाली सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन परीक्षाएं 9 से 14 मई तक स्थगित कर दी हैं।
CA Exams Postponed
परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने एक अहम घोषणा करते हुए जानकारी दी।
बयान में कहा गया कि कि देश में मौजूदा सुरक्षा और तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मई 2025 में होने वाली सीए की शेष परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
इस निर्णय के तहत चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षाएं — जिनमें इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट (INTT AT) भी शामिल है — अब तय समय पर आयोजित नहीं होंगी. ये परीक्षाएं 9 मई 2025 से 14 मई 2025 के बीच होनी थीं।