नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध प्रदर्शन के दौरान रेलवे को हुई 80 करोड़ रुपए के नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से वसूल कर की जाएगी।
विरोध प्रदर्शन के दौरान लगभग 80 करोड़ रुपए की रेलवे संपत्ति नुकसान हुआ है। इसमें 70 करोड़ रुपये पूर्व रेलवे और 10 करोड़ रुपए उत्तर सीमांत रेलवे का है।
कहा गया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) गत दिनों हुई हिंसा और आगजनी की घटनाओं में शामिल लोगों की पहचान के लिए संबंधित राज्यों की सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहा है और उनसे वसूली की जाएगी।
रेलवे संपत्ति की क्षति पहुंचाने वाले दोषियों की पहचान हो जाने के बाद, उनसे नुकसान की भरपाई के प्रयास किए जाएंगे।
