Calcutta High Court

शुक्रवार से सोमवार तक कलकत्ता हाईकोर्ट रहेगा बंद

कोलकाता
कोलकाता। कलकत्ता हाईकोर्ट शुक्रवार से सोमवार तक बंद रहेगा। राज्य सरकार की ओर से कंटेनमेंट जोन में लॉक डाउन के जो नए फैसले लिए गए हैं उसी मामले को लेकर हाई कोर्ट को बंद रखा जाएगा। कोर्ट परिसर जिस क्षेत्र में स्थित है, वहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लॉक डाउन का नया दौर लागू होने के कारण कोर्ट की इमारतों की साफ-सफाई के लिए इसे बंद रखा जाना है।
रजिस्ट्रार जनरल राय चटर्जी ने गुरुवार को एक अधिसूचना में कहा कि चीफ जस्टिस ने कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायिक और प्रशासनिक कार्यों को 10 से 13 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान उच्च न्यायालय के तीनों भवनों में पूरी तरह से सफाई प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
उच्च न्यायालय में 11 जून को मामलों की सुनवाई के लिए दोबारा ओपनिंग की गई थी क्योंकि ढाई महीने से अधिक समय के लिए सामान्य कामकाज बंद था।
Share from here