कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन के चलते बंद पड़े कलकत्ता हाईकोर्ट में आगामी आठ जून से सुनवाई बहाल हो सकती है। हाईकोर्ट सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।
हाईकोर्ट सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। बताया गया है कि लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से कलकत्ता हाईकोर्ट का कामकाज बंद है, अब आठ जून से हाईकोर्ट में फिर से कामकाज शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
जब तक यातायात व्यवस्था सामान्य नहीं हो जाती तब तक हाईकोर्ट की ओर से कोर्ट के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को लाने और ले जाने की व्यवस्था की जाएगी। हाईकोर्ट के बार काउंसिल ने जल्द ही इस पर निर्णय लेने की घोषणा कर दी है।