कलकत्ता उच्च न्यायालय ने राज्य चुनाव आयोग से 4 निगम चुनाव के लिए क्या तैयारी है इसपर सवाल पूछा है। कोर्ट ने आयोग से 48 घंटे में हलफनामा दायर करने को कहा है जिसमे होने वाले चुनावी जगहों पर कितने कंटेन्मेंट जोन है, कितने कोविड मुक्त अधिकारी ड्यूटी पर हैं और बाकी तैयारियों का विवरण जमा देने को कहा है। अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी।
