breaking news

Canadian singer Shubh’s Mumbai Concert Cancelled – कैनेडियन सिंगर शुभ का मुंबई कॉन्सर्ट रद्द

विदेश देश

Canadian singer Shubh का मुंबई कॉन्सर्ट रद्द (Canadian singer Shubh’s Mumbai Concert Cancelled) हो गया है।

बताया जा रहा है कि भारत में कडे विरोध के बाद आयोजकों ने शो को रद्द करने का फैसला लिया है। वहीं टिकट बुकिंग साइट बुक मॉय शो ने टिकट बुक करने वालों को टिकट के पैसे वापस करने की भी बात कही है।

Canadian singer Shubh’s Mumbai Concert Cancelled

शुभ का शो 23 से 25 सितंबर के बीच मुंबई में होना था। कहा जा रहा है कि भारत के बाद शुभ ब्रिटेन, यूएई, ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड और अमेरिका में अपना शो करने वाला है।

शुभ का असली नाम शुभनीत सिंह है। उनका पहला गाना साल 2021 में आया था। जो ‘वी रोलिन’ नाम से रिलीज किया था।

अब तक इस गाने को 206 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। शुभ पर खालिस्तान समर्थक होने के बाद उनके शो का कड़ा विरोध हो रहा था।

Share from here