Canning – चलती ट्रेन में मारपीट, कई घायल

बंगाल

Canning – चलती ट्रेन में रात को दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना में कई युवक घायल हो गए हैं।

Canning

घटना सियालदह दक्षिण शाखा के पियाली स्टेशन पर हुई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार डाउन कैनिंग लोकल में यात्री सवार हुए थे। तारकेश्वर से लौट रहे कई यात्री भी चढ़े थे।

तारकेश्वर से लौट रहे यात्रियों के बीच झगड़ा हो गया। कथित तौर पर चलती ट्रेन में मारपीट हुई। झगड़े में शामिल दो गुट पियाली और तालड़ी के लोग थे।

आरोप है कि पियाली स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही तारकेश्वर से लौट रहे लोगों को उतारकर पीटा गया। तालड़ी के उत्तर राजापुर के तापस हलधर, उत्तर तालड़ी के संजय मंडल,

आकाश मंडल, उत्तर 24 परगना के नजत थाना क्षेत्र के बृहस्पति भुइयां समेत अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सामने आते ही रेलवे पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Share from here