breaking news

कोलकाता मेडिकल कॉलेज में हंगामे के बीच प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कोर्ट में याचिका दायर

कोलकाता

कोलकाता मेडिकल कॉलेज में हंगामे से आम लोगों को परेशानी होने लगी। इस बीच प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है। एक मरीज के रिश्तेदार ने कलकत्ता हाई कोर्ट में केस दायर कर मरीजों के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है। बुधवार को जस्टिस राजशेखर मंथर की बेंच में इस मामले की सुनवाई होने की संभावना है।

छात्र चुनाव की मांग को लेकर सोमवार से कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, एमएसवीपी व अन्य विभागाध्यक्षों का घेराव चल रहा है। उनके अनुसार, 22 दिसंबर को विद्यार्थी परिषद के चुनाव होने थे पर सोमवार को अचानक इसे निलंबित करने की घोषणा की गई। प्रदर्शनकारियों का दावा है कि बाहरी राजनीतिक दलों के प्रभाव के लिए छात्र परिषद चुनाव को दिन-ब-दिन स्थगित किया जा रहा है। छात्रों ने चुनाव नहीं कराने पर आंदोलन नहीं उठाने की चेतावनी भी दी है।

Share