breaking news

Cash Recovered from Posta – पोस्ता से 56 लाख के साथ एक गिरफ्तार

कोलकाता

Cash Recovered from Posta – पुलिस ने पोस्ता थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में नकद बरामद किया है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।

Cash Recovered from Posta

कल शाम करीब 4:30 बजे पोस्ता थाने की पुलिस को एक युवक को देखकर शक हुआ। उससे पूछताछ के बाद उसका नाम अमन सिद्दीकी पता चला।

40 वर्षीय अमन सिद्दीकी के पास एक ट्रॉली बैग था। अधिकारियों ने उसके ट्रॉली की जांच की तो नगद बरामद हुआ।

उसके पास ये 56 लाख रुपये कहां से आए, वह ये पैसे क्यों और कहां ले जा रहा था, इसका कोई सही जवाब नही देने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उससे पूछताछ कर सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वह यह रकम किस मकसद से ले जा रहा था, कहां ले जा रहा था।

Share from here