breaking news

Cattle Smuggling Case – अनुब्रत मंडल के करीबी कृपामय को सीबीआई ने किया तलब

बंगाल

Cattle Smuggling Case में अनुब्रत मंडल के करीबी कृपामय को सीबीआई ने तलब किया है। कृपामय घोष को कल पेश होने का आदेश दिया गया है। कृपामय को शक्तिगढ़ में अणुव्रत के साथ नाश्ता करटे देखा गया था। शक्तिगढ़ में पुलिस घेरे में कृपामय समेत तीन लोगों ने अनुब्रत मंडल से करीब आधे घंटे तक बातचीत की। आसनसोल जेल से कलकत्ता के रास्ते में साथ नाश्ता भी किया था।

Share from here