breaking news

डीआईजी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में सीबीआई की टीम आज जाएगी बगटुई ग्राम

बंगाल

डीआईजी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में सीबीआई की एक बड़ी टीम बीती रात बोगतुइ में हुई घटना की जांच के लिए रामपुरहाट पहुंची। टीम में 15 लोग हैं। वे आज सुबह से अलग-अलग समूहों में काम करना शुरू कर देंगे।

 

सूत्र के मुताबिक, केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों की एक टीम को थाने जाकर केस के सारे दस्तावेज और केस डायरी लेने को कहा गया। दूसरी टीम बगटुई ग्राम में घटना स्थल पर जा सकती है। कुछ शोक संतप्त परिवारों ने सैंथिया के बतासपुर में शरण ली है। सीबीआई जांच दल उनसे बात करने जा सकती है।

Share from here