breaking news

फिरहाद हकीम के घर पहुंची सीबीआई, ले जा रही है निजाम पैलेस

कोलकाता

नारदा मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम आज सुबह फिरहाद हकीम के घर पहुँच गई है। भारी केंद्रीय बल के साथ फिरहाद हकीम के चेतला स्थित घर पहुंची सीबीआई की टीम उन्हें सीबीआई दफ्तर ले जा रही है।

 

इस बीच तृणमूल कर्मियों ने रास्ता रोकने का प्रयास किया। इसके साथ ही मदन मित्रा, सोभन चटर्जी और सुब्रत मुखर्जी को भी निजाम पैलेस ले के जाया जा रहा है।

Share from here