गौ तस्करी मामले में सीबीआई ने अनुव्रत मंडल को फिर तलब किया है। सूत्रों के मुताबिक, बीरभूम तृणमूल जिलाध्यक्ष को कल सुबह 11 बजे तक निजाम पैलेस में पेश होने को कहा गया है।
सूत्रों के अनुसार सीबीआई अधिकारी आज बोलपुर स्थित अनुब्रत मंडल के घर जाएंगे और नोटिस देंगे। अनुब्रत मंडल कल तलब किए जाने के बावजूद सीबीआई कार्यालय में पेश नहीं हुए थे। वह एसएसकेएम से निकलकर अपने घर बोलपुर लौट आए थे।