सीबीआई ने गौ तस्करी मामले में बीरभूम में सरकारी और निजी बैंकों के कर्मचारियों को आज कोलकाता तलब किया है। इसके अलावा कोलकाता में 4 फर्जी संगठनों के कुछ कार्यकर्ताओं को भी निजाम पैलेस में तलब किया गया है।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक इन फर्जी कंपनियों से 25-30 अन्य संगठन जुड़े हैं। सीबीआई सूत्रों का दावा है कि इन कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये का लेन-देन किया गया है। यह लेन-देन कैसे हुआ? किस तरह से काले धन को सफेद करने की कोशिश की गई है सीबीआई जानना चाहती है।