अनुब्रत मंडल के बॉडीगॉर्ड सहगल हुसैन के 7 मामाओं को सीबीआई ने तलब किया। निजाम पैलेस में हुसैन के 3 मामाओं से सीबीआई ने 2 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। एक मामा ने चिट्ठी देकर स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपस्थित होने में असमर्थता बताई। अन्य दो मामाओं से सीबीआई कार्यालय को कोई जवाब नहीं मिला।
