CBI under UPA – CBI ने मोदी को फंसाने के लिए मुझ पर डाला था दबाव – अमित शाह

देश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने दावा किया कि यूपीए सरकार के दौर में (CBI under UPA) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के जरिए उन पर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को एक फर्जी मुठभेड़ में फंसाने को लेकर खासा दबाव बनाया गया था। एक मीडिया समूह के कार्यक्रम में एक सवाल पर यह बात कही। गृह मंत्री ने कहा, हम सत्ता के दुरुपयोग के भुक्तभोगी हैं। उन्होंने कहा, “मुझे एक फेक एनकाउंटर केस का आरोपी बनाया गया था। वे मुझसे मोदी का नाम लेने का दबाव डालते थे और कहते थे कि ऐसा करने पर वह दोषमुक्त हो जाएंगे। जांच एजेंसियां (CBI under UPA)की ओर से पूछे गए 90 फीसदी से ज्यादा सवाल मोदी का नाम लेने के लिए पूछे जाते थे लेकिन मैंने ऐसा करने से मना कर दिया और फिर मुझे जेल भेज दिया गया।”

कभी काला कुर्ता, धोती और पगड़ी पहनकर विरोध-प्रदर्शन नहीं किया – अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इतना होने के बावजूद बीजेपी ने कभी होहल्ला नहीं मचाया। कभी काला कुर्ता, धोती और पगड़ी पहनकर विरोध-प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने कहा कि बाद में मुंबई की एक अदालत ने बरी कर दिया और अपने फैसले में कहा कि राजनीतिक कारणों से मुझे फर्जी मामले में फंसाया गया, लेकिन हमने कभी विरोध का सहारा नहीं लिया। गृह मंत्री ने कहा कि दूसरी तरफ आज विपक्षी नेताओं के खिलाफ सबूत हैं, जिन पर एजेंसियां ​​कार्रवाई कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल पाक साफ होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को जेल में काफी समय हो गया है। अगर वे निर्दोष हैं, तो उन्हें जमानत क्यों नहीं मिल रही है।’

Share