पंचायत चुनाव के 6 हफ्ते बाद भी केंद्रीय बल की तैनाती मांग को लेकर सांसद राजू बिष्ट ने राजयपाल से मुलाकात की। सांसद ने कहा कि राज्य में लोकतांत्रिक मतदान का माहौल नहीं है। हर बूथ पर केंद्रीय बल तैनात किया जाए और उनकी तैनाती नतीजों के 6 सप्ताह बाद तक होनी चाहिए। सांसद ने कहा कि हमने विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद भी हिंसा देखि थी इसके मद्देनजर हमने यह मांग की है।
