Chaitra Maas – चैत्र मास 15 मार्च से शुरू हो रहे हैं जो कि 12 अप्रैल तक रहेंगे। इस दौरान 5 शनिवार रहेंगे। 29 मार्च को शनिवारी अमावस्या भी रहेगी।
Chaitra Maas
ज्योतिषाचार्य राकेश व्यास ने बताया कि 14 मार्च से मीन राशि में चतुर्ग्रही योग तथा 29 मार्च से 13 अप्रैल तक पंचगृही योग भी बन रहा है। इस दौरान देश विश्व राजनीति में विशेष उथल पुथल तथा भयावह परिस्थियां बनेगी।
उन्होंने बताया कि ज्योतिष के अनुसार इस समय मे अनेक मुस्लिम देश के मध्य नए समीकरण बनेंगे तथा कट्टर उग्र विद्रोहियों के साथ संगठित होकर इजरायल के साथ खूनी टकराव, युद्ध, संघर्ष की स्थिति बनेगी। साथ ही विस्फोट, ड्रोन व मिसाइल हमला आदि के आसार है।
इजरायल अमेरिका द्वारा इन उग्र संगठनों पर धावा बोल दिए जाने का अनुमान है। जिसके कारण बमबारी, विस्फोट, अग्निकांड, नरसंहार की घटना हो सकती है। किसी देश के प्रमुख नेता के अपदस्थ होने, सत्ता परिवर्तन होने, छत्र भंग होने या मृत्यु का योग है।
प्राकृतिक आपदाओं, तूफान, भूकंप, बादल फटने, आग लगने जैसी घटना घट सकती है और जनहानि हो सकती है। कुछ प्रदेशों में सत्ता परिवर्तन, उपद्रव, टकराव की स्थिति हो सकती है।
