सनलाइट। 10 जनवरी 2020 (संवत 2076 पौष शुक्ल पक्ष पूर्णिमा) को रात्रि 10:38 से 2:42 तक “मांद्य चंद्रग्रहण” होगा। मांद्य का अर्थ है न्यूनतम, यानी मंद होने की क्रिया। इसलिए बिल्कुल भी इस चंद्र ग्रहण को लेकर चिन्ता करने की जरूरत नहीं है। इस का शास्त्रीय दृष्टि से कहीं कोई महत्व नही है। अतः राशिफल आदि के ऊपर कुछ भी असर नही पड़ेगा।
2020 के पहले चंद्र ग्रहण को लेकर लोगों में कई तरह की जिज्ञासा है जबकि सत्य यह है कि इस प्रकार के मांद्य चंद्रग्रहण का कुछ भी महत्व नहीं है। इस दिन किसी तरह का सूतक नहीं लगेगा।
इस ग्रहण में कुछ हल्की सी चंद्रमा की कांति मलीन हो जाएगी, लेकिन चंद्रमा का कोई भी भाग ग्रहण ग्रस्त नहीं होगा। इसमें चंद्रमा का करीब 90 प्रतिशत भाग हल्का धूमिल छाया में आ जाएगा। लेकिन इस प्रभाव को भी बहुत कम ही लोग समझ पाएंगे। इस ग्रहण में किसी भी प्रकार का यम, नियम, सूतक आदि मान्य नहीं है।
ज्योतिष प्रभाकर डॉ राकेश व्यास
